तिल्दा में बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव : दर्जनों वाहनों को मारी ठोकर, फिर फर्नीचर दुकान में जा घुसा, एक बुजुर्ग की मौत, दो अन्य घायल, नशे में धुत ड्राइवर हुआ फरार
केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | तिल्दा-नेवरा शहर में एक बेकाबू ट्रक ने जमकर तांडव मचाया। एक-एक कर दर्जनों वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रक एक फर्नीचर दुकान में जा घुसा। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार से ट्रक चलाते हुए वाहनों को रौंदते आगे बढ़ा तो मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी। जानकारी के मुताबिक घटना शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक हाईस्कूल रोड की है। रविवार की रात शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को चपेट में ले लिया। इसके बाद एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसा। हादसे में एक बुजुर्ग की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक किसी सेठिया ट्रांसपोर्ट रायपुर का होना बताया जा रहा है। शहर में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब एक खाली ट्रक तेज रफ्तार से लहराते हुए टॉकीज के पास एक कार को ठोंक दिया। फिर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रौंदकर आगे निकल गया। घटना में उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। इसके बाद एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक और वाहनों को ठोकर मारते हुए दो अन्य लोगों को कुचलकर घायल कर दिया। फिर ट्रक एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसा। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। बहरहाल नेवरा-तिल्दा पुलिस चालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।
मच गई अफरातफरी
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। दर्जनों वाहनों को टक्कर मार कर दुकान में घुसा ट्रक ने लाखों का नुकसान भी पहुंचाया है।
हो सकता था बड़ा हादसा
घटना रविवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। रात होने की वजह से सड़कों पर भीड़भाड़ कम थी। इसलिए गंभीर हादसा टल गया। अन्यथा दिन का समय रहता तो बड़ी घटना घट सकती थी। क्योंकि उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है।