बस्तर संभाग
देखे नक्सल हमले का एक्स्क्लूजिव वीडियों…नक्सलियों ने मुख्य सड़क को किया क्षतिग्रस्त, ओरछा मार्ग फिर बंद
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लगातार नक्सलियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 2 माह से आए दिन ओरछा मार्ग प्रभावित हो रहा है। गुरूवार को फिर एक बार नक्सलियों ने ओरछा मार्ग के सड़क को नुकसान पहुंचाया है।
बता दें कि, नक्सलियों ने ओरछा, झोरीगांव के पास मुख्य सड़क को क्षतिग्रस्त किया है और वहां पर पर्चा लगाया है। दरअसल, हर साल अप्रैल और मई के महीने में नक्सलियों का TCOC चलता है। TCOC के दौरान नक्सली अपने नए लड़ाकों को आजमाते हैं, इसलिए इस समय नक्सलियों का उत्पात चरम पर देखने को मिलता है। बुधवार को दंतेवाड़ा में हुए बड़े नक्सली हमले के बाद गुरूवार को नक्सलियों ने फिर एक बार सड़क को क्षतिग्रस्त किया है। खबर मिली है कि, नक्सलियों ने इस मार्ग में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां आईडी प्लांट किया है।