कोरबा – चाकू से लगातार गायों पर हमला कर घायल कर रहा है साइको किलर, दर्जनभर गायों को कर चुका घायल
रमेश यादव – कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में एक अजब गजब घटना सामने आया है इलाके में एक ऐसा साइको किलर घूम रहा है जो इंसानों को नही बल्कि जानवरों को अपना निशाना बनाता है , कुसमुंडा क्षेत्र में बीते लगभग एक माह में लगभग दर्जनों की संख्या में गायों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। पहली बार जब लोगों ने देखा कि एक गाय के ऊपर धारदार हथियार से घायल है तब गौ सेवकों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद गाय को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। लोगों ने इसे सामान्य घटना समझते हुए सोचा कि कहीं किसी नुकीले चीज से गाय को चोट लगी होगी। मगर लगातार एक महीने में दर्जनों बार ऐसे मामले सामने आए तब लोगों को समझ में आ गया कि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ही इस तरह का कृत्य कर सकता है।
लगातार गायों पर हो रहा हमला
पशुपालक अपने गायों को दूध निकालने के बाद सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं। यह गाय भोजन की तलाश में कॉलोनियों के आसपास घूमती रहती हैं। लोगों ने देखा कि ऐसी गायों को धारदार हथियार से घायल किया गया है। गाय दर्द से कराह रही है और रक्त उनके शरीर से पानी की धारा की तरह जमीन पर बह रहा था। लोगों ने क्षेत्र के गौ सेवकों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गौ सेवकों ने गायों का इलाज करवाया। मगर जब इस तरह की घटनाओं में इजाफा होने लगा तब लोग सकते में आ गए।
सिरफिरे व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस
ऐसा अमानवीय कृत्य कौन कर रहा है, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है, पर क्षेत्र के गौ सेवकों की ओर से इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस भी ऐसे सिरफिरे आरोपी की पातासाजी में जुट गई है। बेजुबान जानवरों को लहूलुहान करने की खबर से क्षेत्रवासियों में बेहद आक्रोश है और ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले सिरफिरे अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की जा रही है।