Video – रतनपुर : नगर की गली मोहल्लों में स्पीड ब्रेकरों की बाढ़, लोगों को बना रहा बीमार ये स्पीड ब्रेकर
गुरदेव सोनी – रतनपुर । हर गांव, नगर व शहर की एक पहचान होती है, उसका एक महत्व होता है जैसा कि आपको बता दें कि धर्म व पर्यटन नगरी रतनपुर की पहचान यहां की मंदिरों व तालाबों से है, चूंकि इनकी संख्या यहां बहुतायत है, किन्तु आने वाले समय मे कहीं ऐसा न हो जाये कि यहां की एक नई पहचान यहां की हर गली, मोहल्लों में भारी संख्या में बने स्पीड ब्रेकर न हो जाय, तो देखिए यहां के हर गली में स्पीड ब्रेकरों की किस तरह से बाढ़ सी आ गई है।
देखे स्टोरी
जैसे ही कोई रतनपुर में प्रवेश करता है, एक भव्य प्रवेश द्वार आने वालो का महामाया की नगरी में स्वागत करता हुआ दिखाई पड़ता है, किन्तु जैसे ही नगर की गलियों मे प्रवेश करते है तो बड़े बड़े स्पीड ब्रेकर स्वागत के लिए बांह पसारे दिखाई पड़ते हैं, जब news 36 की टीम ने इसकी पड़ताल की तब पता लगा कि हर गली मोहल्ले में बने ये स्पीड ब्रेकर स्थानीय प्रशासन नही बल्कि आम लोगों के द्वारा बनवाया गया है जिसकी वजह यह है कि या तो घर के छोटे बच्चे सड़कों पर खेलते है तो दुपहिया वाहन से सुरक्षा की वजह से, या फिर लोग अपने घरों से पानी निकासी के लिए सड़क को बीचो बीच खोदकर पाइप लगाने के बाद उसके ऊपर बिना प्रशासन की बिना अनुमति व बिना मापदंड के पहाड़नुमा, विशालकाय, दैत्याकार स्पीड ब्रेकर बना देते हैं।
इन स्पीड ब्रेकरों से प्रतिदिन न जाने कितने बाइक सवार अपना नियंत्रण खोकर गिरते हैं, साथ ही इन ब्रेकरों के ऊपर से गुजरने वाले दुपहिया सवार को रीढ़ की हड्डी में झटका लगता है जो आगे चलकर कमर दर्द का कारण बनता है, तथा गाड़ियों का शाकब भी खराब होता है, इसलिए नगर की गलियों से गुजरने से पहले अपने कमर कस लें वरना कमर तुड़वानी पड़ सकती है । साथ ही दुपहिया वाहन में बैठे गर्भवती महिलाओं को भी भारी नुकसान हो सकता है, बीमार लोगों के लिए जानलेवा व घातक हो सकता है ।
तो इस अमानक पहाड़नुमा स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त एक दुपहिया वाहन सवार ने अपना नियंत्रण खोकर लड़खड़ा कर हिचकोले खाते हुए गिर पड़ा, तो आइए सुनते हैं हम उन्ही की दर्द भरी जुबानी
इन सम्बन्ध में जानकारी के लिए जब news 36 ने नगरपालिका उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद से संपर्क किया तब उन्होंने जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना शासन की आदेश से बने उन ब्रेकरों को तुड़वाकर समतलीकरण करने की बात कही।