Video – राजिम – बैलगाड़ी में निकली कांग्रेसी नेता के बेटे की बारात, बैलों को हाकते नजर आए BJP सांसद चुन्नीलाल
गरियाबंद जिले में एक इंजीनियरिंग पास लड़का बरातियों के साथ इन्ही बैलगाड़ियों में बैठकर अपनी दुल्हन लाने जो निकला है. दूल्हा बने उमाकांत साहू ने कहा कि अपनी पुरानी परम्पराएं वापस लाने के मकसद से उन्होंने बैलगाड़ी में बारात निकालने का फैसला लिया है. शादी में खर्च कम करने का संदेश देने और बेटे की भावनाओं का कद्र करते हुए पिता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भावसिंग साहू ने भी पुरानी संस्कृति और परंपरा को निभाते हुए बेटे का बारात बैलगाड़ी से ही जाने का फैसला लिया…देखे वीडियो
बारात के दौरान क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू बैलगाड़ी में सवार होकर सारथी की तरह बैलों को हाकते नजर आए. फिंगेश्वर के ग्राम टेका से तीन किमी दूर ग्राम कपसीडीह के लिए निकली बारात में भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की. क्षेत्र के लोगों ने भी इस बारात में बाराती बनकर हिस्सा लिया. दूल्हे और दूसरे मेहमानों के साथ वे भी बैलगाड़ियों में सवार होकर बारात में पहुंचे. दोस्तो ने बैलगाड़ी की सवारी का लुफ्त उठाया तो नेताओं ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया.