खबरें फटाफटछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की 20 बड़ी खबरें पढ़े मात्र 2 मीनट में और हर खबर हर अपडेट से हो जाए अप टू डेट

🅾 ED को लेकर CM भूपेश का बड़ा बयान
ED की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा कि ईडी झूठे केस बनाकर, डरा-धमकाकर कथित शराब घोटाले में मेरा नाम भी जोड़ने का कर रही है प्रयास, सरकार को बदनाम करने का है इनका मुख्य उद्देश्य, यहां टिक नहीं पा रही है भाजपा, तो ईडी का अपने अधीनस्थ संगठन की तरह कर रही है दुरुपयोग

🅾 सैलजा को सांसद का सियासी खत
राजनांदगांव से लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों को लेकर लिखा खुला पत्र, इस पत्र के जरिए उन्होंने कथित शराब घोटाला और जनता से जुड़े मुद्दे को उठाया है. साथ ही इन समस्याओं का समाधान करने की व्यक्त की है आशा.

🅾 भाजपा नेता की PIL हाईकोर्ट से खारिज
छत्तीसगढ़ में ईडी और आयकर विभाग की जांच के आधार पर पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच नहीं करने के खिलाफ भाजपा नेता नरेश चंद्र गुप्ता की याचिका हाईकोर्ट की डबल बेंच ने कर दी है खारिज, चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका को नहीं पाया चलने योग्य.

🅾 लाइसेंस-RC बनते ही वाट्सएप पर मिलेगी सूचना
परिवहन सेवाओं को पारदर्शी बनाने आरटीओ ने बनाई नई व्यवस्था, अब वाहन मालिकों को सीधे उनके वाट्सअप पर भी भेज दी जाएगी आरसी और लाइसेंस प्रिंट होने की जानकारी. जून 2021 से अब तक 19 लाख 28 हजार 916 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं. इनमें 13 लाख 14 हजार 768 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 14 हजार 148 ड्राइविंग लायसेंस हैं शामिल.

🅾 चावल गायब होने के मामले ने पकड़ा तूल
प्रदेश में चावल गायब होने के मामले ने अब पकड़ लिया है तूल, इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय खाद्य विभाग के चार सदस्यों की टीम टीम पहुंची है रायपुर, चावल के आवंटन वितरण रिकॉर्ड की कर रही है जांच, बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खाद्य संचनालय को पत्र लिखकर 69000 मेट्रिक टन चावल गायब होने की कही थी बात, पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार पर करीब 300 करोड़ के चावल घोटाले का लगाया था आरोप.

🅾 शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार
भिलाई के होटल और बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को ED ने किया गिरफ्तार, रायपुर की विशेष अदालत में किया गया पेश, छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा शराब घोटालों से जुड़ा हुआ है पूरा मामला।

🅾 मिशन 2023 पर बीजेपी का फोकस
भाजपा आईटी सेल और सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने ली संयुक्त बैठक, बैठक में मिशन 2023 के तहत रणनीति पर की गई चर्चा. साथ ही ट्रेनिंग के साथ आईटी सेल और सोशल मीडिया सेल के कार्यों की भी हुई समीक्षा. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे अपनी आवाज, साथ ही साव ने कर्नाटक में BJP की सरकार बनने का किया दावा. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की बनेगी सरकार.

🅾 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 पदों पर भर्ती
प्रदेश में पुलिस विभाग में अलग-अलग 975 खाली पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी सीधी भर्ती, 26, 27 और 29 मई को होगी मुख्य परीक्षा, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में होगा सेंटर

🅾 पप्पू ढिल्लन से 4 दिनों तक पूछताछ करेगी ED
छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए भिलाई के होटल व शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन की 4 दिन की ईडी रिमांड स्पेशल कोर्ट ने कर दी है मंजूर, अब अनवर ढेबर और पप्पू ढिल्लन को एक साथ कोर्ट में किया जाएगा पेश. हालांकि एक अन्य आरोपी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू के मामले में अभी कोर्ट ने नहीं दिया है कोई फैसला.

🅾 CG की बिटिया ने फहराया भारत का परचम
रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन 3 चोटी 6116 मीटर पर सफलता प्राप्त करने के बाद अब फतह करने पहुंची माउंट एवरेस्ट, पर्वतारोही याशी की फाइनल एवरेस्ट समिट यात्रा शुक्रवार रात से होगी शुरू. बता दें कि याशी जैन माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके तिरंगा संग बेटी बचाओ का परचम फहराएंगी और छत्तीसगढ़, रायगढ़ का नाम देश में करेंगी रौशन. याशी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं. माउंट एवरेस्ट फतह करने का उनकी टीम का ये अभियान 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 45 दिनों तक चलेगी.

🅾 15 मई से निकलेगी संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा
छत्तीसगढ़ में सभी विभागों के संविदाकर्मी 15 मई से निकालेंगे संविदा नियमितीकरण रथ यात्रा, ‘अब नहीं तो कब’ की थीम पर प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर करेंगे विरोध-प्रदर्शन, जिसके तहत प्रदेश के 33 जिलों में कर्मचारी कलेक्टर और स्थानीय विधायकों से मुलाकात कर चुनाव के पहले कर्मचारियों से किए गए वादों को दिलाएंगे याद. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में होगा यह प्रदर्शन.

🅾 साहब… रोजगार कहां है ?
अम्बिकापुर परसा कोयला ब्लॉक के प्रभावित ग्रामीणों ने परियोजना शुरू कराने के लिए सरगुजा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परसा कोयला परियोजना अंतर्गत आने वाले 6 गांव के 15 सदस्यीय दल ने अम्बिकापुर मुख्यालय में कलेक्टर कुंदन कुमार से की मुलाकात, परसा कोयला परियोजना के पक्ष में 140 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपकर परसा खदान शुरू कराने के साथ रोजगार देने की अपील की.

🅾 खड़ी ट्रक में मिला 42 लाख का शराब
नारायणपुर में पुलिस ने 42 लाख का अवैध शराब किया जप्त. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से ट्रक में लाया गया था अवैध शराब, 10 दिनों से साप्ताहिक बाजार स्थल में ही खड़ी थी अवैध शराब से भरी ट्रक, शराब माफिया की तलाश में जुटी है पुलिस, वहीं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि, जहरीली शराब के माध्यम से आदिवासियों को मारना चाहती है कांग्रेस की सरकार, सरकार आदिवासियों सहित उनकी संस्कृति को खत्म करने की रच रही है साजिश, केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे हजारों करोड़ के शराब घोटाले का जिम्मेदार हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उन्हें तत्काल देना चाहिए इस्तिफा.

🅾 एक्सिस बैंक में ग्राहक से धोखाधड़ी
भिलाई नेहरू नगर ब्रांच के एक्सिस बैंक में कर्मचारी ने टार्गेट पूरा करने के लिए खाता धारक की मर्जी के बिना उसके नाम में किया लाखों का लोन और बीमा, पकड़े जाने पर कर्मचारी ने रुपए लौटाने की कही बात

🅾 कोलवाशरी की जनसुनवाई में तोड़फोड़
बिलासपुर में कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत खरगहनी और पत्थरा में महावीर कोलवाशरी शुरू करने के लिए आयोजित जनसुनवाई में विरोध करते लोगों को पुलिस ने रोका तो हुई झड़प, गुस्साए ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़

🅾 मधुमक्खियों के हमला से गिरकर मजदूर की मौत
कोरबा के दयानंद पब्लिक स्कूल मे मधुमक्खियों के हमले से एक मजदूर की हुई मौत, स्कूल में काम करने के दौरान मधुमक्खियों के हमले से बचने के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर गई जान, आधा दर्जन मजदूर हुई घायल

🅾 चौथिया से आ रही बस हादसा का शिकार
बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के कचांदूर नाला के पास पलटी तेज रफ्तार यात्री बस, हादसे में 15 लोग हुए घायल, तो वहीं 1 की हालात है गंभीर, चौथिया कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा।

🅾 तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण की करेंट लगने से मौत
नारायणपुर के कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के लापरवाही ने एक ग्रामीण की ली जान, बाकुलाही गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण की 33 KV विद्युत तार के चपेट में आने से हुई मौत।

🅾 हिस्ट्रीशीटर मैडी ने पुलिस को किया बड़ा चैलेंज
बिलासपुर में गैंगवार में जानलेवा हमला करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर मैडी ने पुलिस को किया बड़ा चैलेंज, हत्या के केस में फरार दूसरे गैंग के वसीम को गिरफ्तार करने की पुलिस को दी है चुनौती, और कहा है कि हिम्मत है तो फरार हत्यारे को करो गिरफ्तार, वो रायपुर में रहता है, इससे पहले पुलिस ने मैडी और उसके साथियों के बाल काटकर शहर की सड़कों पर निकाला जुलूस।

🅾 सप्लीमेंट्री आने पर 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड
धमतरी अर्जुनी थाना क्षेत्र के पूरी गाँव में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, 2 विषय में पूरक आने के कारण छात्र दिवाकर साहू ने दे दी अपनी जान, वह 12वीं कक्षा में आर्ट विषय लेकर कर रहा था पढ़ाई, फिलहाल मामले की जांच में जुटी है पुलिस.

🅾 शिवा इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग
कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा में स्थित शिवा इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, घटना के समय फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर कर रहे थे काम, उन्होंने किसी तरह से भागकर बचाई अपनी जान, 2 किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुबार, 4 दमकल वाहनों ने 3 घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है