धमतरी – विश्व नर्सिंग डे के दिन बंदर के चलते नर्स की गई जान
विनोद साहू । धमतरी । विश्व नर्सिंग डे के दिन बंदर की उछल कूद आज एक नर्स के लिए जानलेवा सबित हुई ।दरअसल हम बात कर रहे हैं एक स्टाफ नर्स सुनीता प्रकाश की। वह धमतरी जिले के गुजरा गांव के हास्पीटल में पदस्थ थी। रोज उसी रास्ते से ड्यूटी पर जाती और वहीं से लौटती थी। लेकिन शुक्रवार को जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए निकली तो फिर अब कभी वह नहीं लौटेगी। दरअसल आज स्टाफ नर्स सुनीता प्रकाश की स्कूटी के सामने अचानक एक बंदर कूद गया। अचानक एकदम सामने बंदर के कूदने से घबराकर सुनीता की स्कूटी का बेलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। स्कूटी को तो ज्यादा कुछ नहीं हुआ, लेकिन सुनीता के सिर पर चोट लग गई। और यह चोट जानलेवा साबित हुई। सुनीता प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टर ने कहा- हेड इंज्यूरी से मौत हुई है।