रायपुर । यूनीपोल टेंडर घोटाले में लिप्त अफसर नपे ..अपर आयुक्त, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता हटाए गए..देखे आदेश
रायपुर।राजधानी रायपुर के नगर निगम ने यूनीपोल टेंडर में घोटाला करने वाले तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अपर आयुक्त, कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता पर की है। यूनीपोल में घोटाले का मामला पिछले दिनों निगम की सभा में पार्षदों ने उठाया था, जहां महापौर ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन सभा में बैठे सदस्यों को दिए थे।
निगम ने यह कार्रवाई अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, नगर निवेशक बीआर अग्रवाल और आभाष मिश्रा के खिलाफ की है। उन्हें मूल विभाग भेजे गए हैं। महापौर ने यूनीपोल टेंडर घोटाले में 27 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है। अधिकारियों पर ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप है। इसके अलावा जांच के दायरे में निगम के आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। मामले की जांच अभी भी जारी है।