बालोद – अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी कार, सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
बालोद – जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाकसा में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत का मामले सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक खुद कार चला रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। कार में दबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 माह पहले ही उन्होंने नई कार खरीदी थी। इन दिनों गर्मी छुट्टी में घर आए हुए थे। उनकी पोस्टिंग बस्तर इलाके में थी। मृतक शिक्षक का नाम अजीत आर्य उम्र 41 वर्ष बताया जा रहा है। हादसा सोमवार सुबह आठ बजे की है। शिक्षक अपने ग्राम चिखलाकसा आए हुए थे। इस पूरे मामले में दल्लीराजहरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक अजीत आर्य उम्र 41 वर्ष गर्मी की छुट्टियों में अपने घर गांव चिखलाकसा आया हुआ था। वहीं सोमवार सुबह वह अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकला था। लेकिन इस बीच वो सड़क हादसे का शिकार हो गए। सुबह कार चलाने निकले थे, कि घर से कुछ ही दूर में पुत्तरवाही रोड में मोड़ के पास पर कार अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी। शिक्षक को कार चलाना भारी पड़ गया। यह हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार के परखच्चे तक उड़ गए और शिक्षक को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।