छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

Video- मनेन्द्रगढ़ : भरतपुर विधायक गुलाब कमरो पर जनपद अध्यक्ष ने लगए गंभीर आरोप

नारायण दत्त तिवारी- मनेन्द्रगढ़- छत्तीसगढ़ के भरतपुर में जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जय स्तम्भ पर इकट्ठा होकर नगर बंद का आह्वान किया था। जल्द रिहाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। वहीं रविवार को दुर्गा शंकर के समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था। अब इस मामले में जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने विधायक गुलाब कमरो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, विधायक गुलाब गुंडागर्दी कर रहे हैं। विधायक के दबाव में आकर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को जेल भेज दिया गया है। साथ ही कहा कि, दुर्गाशंकर मिश्रा को फंसाने की कोशिश की जा रही है। शासन-प्रशासन ने उन पर गलत आरोप लगाए है, इसी बात का दुरुपयोग क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो और उनके समर्थकों की तरफ से किया जा रहा है।
देखे वीडियों

दरअसल, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा को तहसीलदार की शिकायत पर सरकारी काम मे बाधा डालने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। तहसीलदार ने भरतपुर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि, भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा ने कार्यालय में आकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर सत्ता में आने पर देख लेने की धमकी देकर गए है। जनपद उपाध्यक्ष और भाजपा नेता दुर्गा शंकर मिश्रा ने भरतपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, आपने सबको फोर व्हीलर दिया है, मुझे भी फोर व्हीलर चाहिए। तहसीलदार से दुर्व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप लगने से पहले उपाध्यक्ष ने कहा था कि, मैंने न कोई दुर्व्यवहार किया न शासकीय कार्य में बाधा किसी तरह की बाधा पहुंचाई।

Video – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या है हाल ?…होगे पास या फेल…!

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है