पाकिस्तान में होली खेलने पर बैन, जारी हुआ सर्कुलर, बताया ‘इस्लामिक रीती-रिवाजों से नहीं त्यौहार का ताल्लुक’
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर प्रताड़ना और प्रतिबंधों का दौर जारी है। वहां रह रहे हिन्दू, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी और दूसरे माइनोरिटीज पर हर दिन नए प्रतिबंध थोपे जा रहे है। नतीजतन ज्यादातर अल्पंसख्यक अपने मूल देशों में वापिस लौट रहे है। भारत में भी बड़े पैमाने पर देखा जा रहा जहां पाकिस्तानी हिन्दुओ ने खुद के लिए भारतीय नागरिकता की मांग की है। इसकी वजह पाकिस्तानी हुकूमत का अल्पसंख्यकों पर बढ़ता जुल्म ही है।
अब नया मामला होली त्यौहार से जुड़ा है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान के स्कूलों में होली सेलिब्रेशन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। इस बारे में पाकिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया कि इस तरह की गतिविधियां इस्लामिक देश के सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं।
दरअसल इसी महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद के कायद-ए-आज़म विश्वविद्यालय में होली खलेते हुए छात्रों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। पाकिस्तान के हाईयर एजुकेशन कमीशन की नोटिफिकेशन में कहा गया कि “सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों” का पालन करने के लिए छात्रों को इस त्योहार को मनाने से मना किया गया है।