छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
𝟑𝟔 𝐄𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 फिर निकला बैंक घोटाले का “जिन्न”….देखिए आखिर क्या था पूरा मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की अब जाकर जांच होगी। इस बाबत् सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। उल्लेखनीय कि, लगभग दस साल पहले रायपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक में करोड़ों का घाटाला सामने आया था। उस दौरान मामले की जांच भी हुई थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने उस मामले की नए सिरे से जांच कराने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी थी जो अब मिल गई है। इसके बारे में सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, बीजेपी के कई लोग इस घोटाले में शामिल हैं। बैंक संचालकों सहित अन्य लोगों को भी पैसे दिए गए। सीएम ने लिखा है कि, भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।
आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या था देखे 𝟑𝟔 𝐄𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨




