कांकेर – अवैध रेत खनन पर बड़ा एक्शन-नरहरपुर तहसीलदार ने टीम के साथ पहुंचकर ग्राम पंचायत बाग़डोंगरी के आश्रित ग्राम मुरुमतरा के झुरा नदी पहुंचकर दी दबिश, एक रेत से भरा ट्रेक्टर जप्त
विनोद साहू – कांकेर जिले के तहसील नरहरपुर मे खनिज विभाग कि नाकामी के चलते बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है! इस पर लगाम लगाने के लिए राजस्व विभाग कि टीम ने कमर कस ली है!नरहरपुर के तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत बाग़डोंगरी के आश्रित ग्राम मुरूमतरा से लगे झुरा नदी पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन पर एक रेत से भरा ट्रेक्टर को जप्त कर कार्रवाही कि है
तहसीलदार अखिलेश ध्रुव को सूचना मिली थी कि ग्राम मुरूमतरा के झुरा नदी मे अवैध रेत उत्खनन हो रहा है वो तुरंत अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुचे!इस दौरान उनके साथ आर.आई नीलम तारम,आर.आई मधु यादव, नरेंद्र शाह के अलावा पुलिस कि टीम भी मौजूद रही कार्यवाही होता देख वहा और भी लगे ट्रेक्टर चालक अपने ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए
तहसीलदार अखिलेश ध्रुव ने कार्यवाही करने मे जरा भी देर नहीं लगाई! उन्होंने जब्ती पंचनामा कि कार्यवाही पूरी करके अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर को पुलिस कि सुपुर्दगी में दे दिया है