छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

कौन है दीपक बैज जाने सब कुछ…आसान नहीं है चुनौतियों से निपटना

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले भूपेश सरकार में दो बड़े फैसले लिए गए हैं। एक तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाना और दूसरा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमान सौंपना। मोहन मरकाम को हटाकर इन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान एक बार फिर बस्तर के आदिवासी नेता को दी है। अब तक के सबसे कम उम्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया हैं।

🅾 दीपक बैज का राजनीतिक सफर
14 जुलाई 1981 में बस्तर के गढिया में जन्में दीपक बैज ने 2008 में NSUI के जिलाध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया। 2009 में लौंडी गुड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। 2009 से 2011 तक दीपक बैज इसी पद पर काबिज रहे।
कबाड़ हो रहीं सरकारी साइकिलें : मिल तो समय पर गईं, लेकिन कल-पुर्जे जोड़ने की फुर्सत नहीं मिली

🅾 2012 से 2014 तक क्या किया
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए दीपक बैज ने 2012 से 2014 तक पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। इसी बीच 2013 में चित्रकोट विधानसभा से विधायक चुने गए। 2013 में कांग्रेस पार्टी ने पहली बार उन्हें विधानसभा का टिकट दिया और जीत मिली।
🅾 2018 में मिली बड़ी जिम्मेदारी
15 साल बाद 2018 में जब कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करने का मौका मिला, उस वक्त भी दीपक बैज जीत गए थे। इसलिए 2019 मे लोकसभा में उनकी एंट्री हो गई। खास बात यह है कि, इन सब के बीच दीपक बैज ने सांसद रहते हुए कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर बस्तर के लिए आवाज बुलंद करते रहे।

🅾 आदिवासी नेता बने प्रदेश अध्यक्ष
2022 में कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस का उपाध्यक्ष बना दिया। उन्हें अध्यक्ष बनाने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि, सांसद के तौर पर कांग्रेस के पास जो अच्छे वक्ता हैं, उनमें से एक दीपक बैज हैं।

🅾 दीपक बैज के सामने होंगी चुनौतियां
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कुछ दिनों पहले दिल्ली में छत्तीसगढ़ को लेकर कांग्रेस हाई कमान की बैठक हुई थी. इस बैठक में इस बात पर जोड़ दिया गया कि पार्टी के नेता एकजुट होकर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे. कांग्रेस के सामने सरकार को दोहराने की चुनौती है. विपक्षी दल बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही है. ऐसे में आने वाले समय में दीपक बैज के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी. संगठन के नेताओं को साथ लेकर सामंजस्य बैठाने का काम भी प्रदेश अध्यक्ष के कंधे पर होता है.

🅾 सीएम बघेल ने दी बधाई
दीपक बैज को राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.”

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है