छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

कोरबा – जंगली फुटू खाकर एक ही परिवार के 7 सदस्य बीमार, अस्पताल में भर्ती

रमेश यादव । कोरबा। बरसात के दिनों में निकलने वाला जंगली मशरूम को खाने से कटघोरा के एक ही परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ गई है. दरअसल, ग्राम पंचायत पखनापारा (गंगदेई) निवासी महेश दास पानिका के 12 वर्षीय बेटे आदर्श ने अपने ही बाड़ी से जाकर पुटू लेकर आया। बता दे कि यह पुटू पैरा के पास निकला हुआ था, जिसे पैरा पुटू समझकर वो घर ले आया.जिसके बाद जंगली पुटु को सभी ने इसे खाया। खाने के बाद महेश काम पर चला गया और आदर्श स्कूल चला गया. जहां स्कूल में ही उसे उल्टी होने लगी. और इधर घर में भी सभी की हालत बिगड़ने लगी

हालत की गंभीरता को देखते हुए सभी को भिलाई बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जिसमें महेश दास पनिका, उसकी पत्नी सरोजनी बाई, मां मानकुंवर, भाई जितेंद्र, ऋतु, पुत्र आदर्श और आरव्या को फूड प्वाइजनिंग होना बताया गया.आरएमओ पुरुषोत्तम तिवारी ने इलाज शुरू किया. जिसमें दोनों बच्चो की हालत जायदा गंभीर थी. दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. फिलहाल पूरा परिवार अभी खतरे से बाहर है.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है