छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

युवा उद्यमियों के सपनों को मिल रहा नया आयाम : रीपा केन्द्र ताराशिव में विकासखंड स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन, आजीविका मूलक गतिविधियों की दी गई जानकारी

केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के तहत आजीविका संवर्धन एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसमें लघु उद्योगों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर उत्पादन, प्रसंस्करण एवं उत्पादों के विपणन की व्यवस्था इस प्रकार की जा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र अर्थव्यवस्था का केन्द्र बिन्दु बने। स्थानीय स्तर पर उत्पादों को तैयार कर उनकी मार्केटिंग और आपूर्ति सुनिश्चित कर स्थानीय लोगों को रोजगार देते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना इनका मुख्य उद्देश्य है। रीपा केन्द्रों में इन दिनों विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे ग्रामीण युवा उद्यमियों के सपनों को एक नया आयाम मिल रहा है। इसी तारतम्य में तिल्दा ब्लॉक के रीपा केन्द्र ताराशिव में विकासखंड स्तरीय उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में रीपा के अधिकारियों ने रीपा में अपना उद्यम लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान आसपास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे उद्यमियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए जानकारी दिए। बैंक, पशुपालन, कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बारी-बारी से रीपा से मिलने वाले लाभ की जानकारी उपस्थित लोगों को दिए। सम्मेलन में आसपास के गांवों से आए महिलाओं व युवाओं ने रीपा में उद्यम स्थापित करने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की। इस दौरान छह उद्यमी सामने आए जिन्होंने विकासखंड के तीनों रीपा केन्द्रों में कार्य करने इच्छा जताई। कार्यक्रम में जिला पंचायत से आए अधिकारियों ने योजना की मूलभूत सुविधाएं, आधारभूत संरचना, वर्कशेड, भण्डारण, प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट एवं तकनीकी मार्गदर्शन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। साथ ही साथ इच्छुक स्थानीय युवाओं एवं स्व सहायता समूहों का चिन्हांकन कर उद्यमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी, बैंक से ऋण, विभिन्न योजनाओं में पात्रता अनुसार अनुदान, सब्सिडी सहित ऋण लेने की सुविधाओं पर विभागवार जानकारी उपलब्ध कराई गई।

दूसरे लोगों को भी करें प्रेरित : गोस्वामी

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी ने अधिक से अधिक संख्या में रीपा से जुड़कर काम करने और अन्य लोगों को भी योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपील की। सम्मेलन में बैंक ऑफ बड़ौदा तिल्दा शाखा एवं एचडीएफसी बैक शाखा नेवरा से आए बैंकिंग अधिकारियों ने जानकारी देते हुए उद्यमियों के हरसंभव सहयोग की बात कही। केशला खरोरा से आए युवा उद्यमी पुरषोत्तम देवांगन ने लघु उद्योग के बारें में अपना अनुभव शेयर किए। जिला स्तर से आए अधिकारी सुरेश वर्मा एवं नीलेश बघेल ने लोन और उनके किस्तों के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए। साथ ही एसटी, एससी वाले जातियों को विभाग द्वारा दिए जाने वाले लोन और उनके किस्तों की जानकारी दिए। इसके साथ ही बेरोजगारों को जोड़ने के लिए उत्पादक समूह बनाकर उनका अनुमोदन और काम की जानकारी दिए। वहीं अन्य अधिकारियों ने भी डबरी तालाब निर्माण, स्टापडेम, सिंचाई, मछली पालन, बकरीपालन जैसे तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। एग्रीकल्चर विभाग से आए अधिकारियों एवं उद्यमियों ने उद्यम की बरीकियां बताई। इस दौरान उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमियों का स्थान, उन्हें लोन की सुविधा और स्वरोजगार जैसे विषय की जानकारी रीपा के अधिकारियों ने दी।

निजी फार्म एवं आर्गेनाइजेशन उद्यमियों की करेंगे मदद

कार्यक्रम में आसपास के निजी फार्म एवं आर्गेनाइजेशन द्वारा इच्छुक उद्यमियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में सहयोग देने की बात कही गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बिहान से आए निशा ने मार्केट की जानकारी देते हुए प्रोडक्ट की गुणवत्ता, बाजार की परिकल्पना, कच्चा माल, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की जानकारी विस्तार से दी। आभार प्रकट सरपंच मनीष वर्मा ने किया। सम्मेलन में जनपद सीईओ विवेक गोस्वामी, जिला पंचायत से नीलेश बघेल, सुरेश वर्मा, प्रीति प्रजापति, यंग प्रोफेशनल बिहान से रफीकुल निशा, सचिव मंथरा पाल, टेकराम साहू, ऋचा श्रीवास्तव, जिला व जनपद के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, रीपा के अधिकारी कर्मचारी, आसपास क्षेत्र के लघु उद्यमी, सहित बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है