छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
Video – छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की कामना के लिए कराई गई मेढक और मेढकी की शादी
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में कई इलाको में बाढ़ का प्रकोप दिखाई दे रहा है तो कई ऐसे भी इलाके है जंहा किसान बूंद बूंद पानी को तरस रहे है । बारिश न होने के चलते किसानों के माथे में चिंता की लकीर साफ झलक रही है। सावन माह के तीसरे सप्ताह भी बारिश नहीं होने से खेतों की नमी कम होने लगी है और दरार पड़ना शुरू हो गया है। तालाब और नाले भी सूख रहे है । किसान लगातार अलग-अलग तरीकों और परंपराओं का निर्वहन करते हुए अच्छी बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं। हाल ही में सूरजपुर जिले के दर्रीपारा के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार मेढक और मेढकी की धूमधाम से शादी करवाई।
देखे वीडियों