रायपुर पुलिस की सख्ती… ढाबा कैफे के सामने अव्यवस्थित पार्किंग पर कार्रवाई…वाहन चालक व ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड और रायपुर महासमुंद हाइवे के ढाबा एवं कैफे संचालकों पर रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रावाई की है। ढाबा और कैफे के सामने अव्यवस्थित पार्किंग होने पर पुलिस ने वाहन चालक और ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्रांतर्गत व्हीआईपी रोड स्थित दिया कैफे के सामने मुख्य मार्ग के सर्विस रोड में रविवार रात रेंज रोवर वाहन का चालक जानबूझकर वाहन को बीच रोड में खड़ी कर कैफे चला गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दिया कैफे के संचालक द्वारा भी कैफे में बिना पार्किंग की व्यवस्था किये कैफे का संचालन किया जा रहा था। कैफे के संचालक द्वारा भी जानबूझकर आम रोड को पार्किंग बनाकर यातायात बाधित किया जा रहा था।
मामले में तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर उक्त वाहन चालक पुष्पेन्द्र कुमार भार्गव उम्र 30 साल निवासी कोटा कॉलोनी थाना सरस्वती नगर रायपुर के वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक पुष्पेन्द्र साहू एवं दिया कैफे के संचालक के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी अग्रसेन धाम चौक पास स्थित ग्रीन लाईट ढ़ाबा के सामने मुख्य मार्ग में वाहन चालक द्वारा वाहन को बीच रोड में जानबूझकर खड़ी कर ढाबा चला गया, जिससे आने-जाने वाले आमजनों को समस्या हो रही थी। तेलीबांधा थाना पुलिस की टीम द्वारा इस मामले में वाहन चालक किरीत गोहिल उम्र 42 साल निवासी नहर पारा नीलकंठेश्वर मंदिर के पास थाना मौदहापारा रायपुर के उक्त वाहन को जप्त करते हुए वाहन चालक किरीत गोहिल एवं ग्रीन लाईट ढाबा के संचालक के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।