छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

कांकेर – नरहरपुर में प्रतिबंध के बाद भी लाल ईंटो से हो रहा है पंचायतों का निर्माण कार्य

विनोद साहू – कांकेर – शासकीय निर्माण कार्य में लाल ईंटों से काम कराने पर भले ही शासन ने रोक लगाई हो लेकिन इसका असर नरहरपुर तहसील में दिख ही नहीं रहा है! ताज़ा उदाहरण कांकेर जिले के तहसील नरहरपुर का है!ग्राम पंचायत मानिकपुर के आश्रित ग्राम झलियामारी व हटकाचारामा मे पीडीएस गोदाम निर्माण, कन्हनपुरी मे आंगनबाड़ी निर्माण, ग्राम पंचायत बाबूसाल्हेटोला के आश्रित ग्राम बागोड़ मे महिला स्व.सहायता समूह भवन निर्माण कार्य मे प्रतिबंधित लाल ईटो का उपयोग किया जा रहा है. जिसके वजह से बड़ी मात्रा मे लाल ईटो का निर्माण हो रहा है और जंगलो के लकड़ियों को इन ईट भट्टो मे जलाया जा रहा है

जिससे हर वर्ष हजारो पेड़ कट रहे है,पर्यावरण के संरक्षण के लिए शासन द्वारा तीन वर्ष पूर्व ही लाल ईटो से किसी भी शासकीय भवनो के निर्माण पर पुरी तरह से रोक लगा दी गई है,इस आदेश के बाद क्षेत्र के कई बेरोजगारों ने फ्लाई ऐश ईट के निर्माण की कि इकाई शुरू कि है लेकिन आज भी क्षेत्र में लाल ईंटों का उपयोग पहले की तरह ही हो रहा है.

इन भवनो का निर्माण कार्य ग्राम पंचायतो के द्वारा कराया जा रहा है! इस सम्बन्ध मे जब तकनीकी सहायकों से जानकारी ली गई तो कुछ बोलने व बताने से बचते नज़र आये, अब देखना यह होगा कि सम्बंधितो पर क्या कार्यवाही कि जाती है.

𝟑𝟔 𝐄𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐕𝐢𝐝𝐞𝐨 फिर निकला बैंक घोटाले का “जिन्न”….देखिए आखिर क्या था पूरा मामला

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button