सनसनीखेज हत्या: पत्थर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

दुर्ग: शहर के मोहलाई रोड स्थित पंचशील नगर इलाके में रविवार सुबह एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बाद में मृतक की पहचान शिवपारा निवासी अनिल यादव के रूप में हुई है।
पुलिस को घटनास्थल से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी भी बरामद हुई है, जिससे मामले में संदेह और गहराता जा रहा है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नशे के दौरान आपसी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है ताकि हत्या की असली वजह और घटनाक्रम का जल्द खुलासा किया जा सके।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात वहां कुछ युवकों के बीच झगड़े जैसी आवाजें सुनाई दी थीं। पुलिस अब CCTV फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर सुराग तलाश रही है।