कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 : कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने की कोरबा कलेक्टर की तारिफ

रायपुर। मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कोरबा जिले की विशिष्ट प्रशंसा की गई, जहाँ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रभावशाली क्रियान्वयन को रेखांकित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा के प्रयासों को अन्य जिलों के लिए मिसाल बताते हुए सभी कलेक्टरों को योजनाओं के नवाचार के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर अजीत वसंत ने सम्मेलन में बताया कि जिले में बैगा और कोरवा जैसी विशेष पिछड़ी जनजातियों के बीच पीएम सूर्य घर योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) की सहायता से 700 नए घरों में योजना का लाभ पहुँचाया जा रहा है, जिसमें 60 हजार रुपये की सहायता दी जाती है—45 हजार रुपये सरकारी सब्सिडी और 15 हजार डीएमएफ से।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुँचे और ग्रामीण हितग्राहियों के लिए बैंक फाइनेंस की प्रक्रिया भी सरल बनाई जाए।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता मिलने पर संबंधित कलेक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। जांजगीर जिले में किसानों के कम पंजीयन पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जल्द पंजीयन पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए एक महीने में प्रत्येक जिले में 100 प्रतिशत पंजीयन पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे और विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए। निर्धारित समय सीमा में कार्य न होने पर जवाबदेही तय की जाएगी।