देश दुनिया

Independence Day 2023 : CM अशोक गहलोत ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

Rajasthan News: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर देश और विदेश में कई आयोजन किए जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने निवास स्थान पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई. मुख्यमंत्री गहलोत ने सलामी भी ली. राज्य का मुख्य समारोह जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

15 अगस्त को 28 मंत्री जिलों में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी नागौर में ध्वजारोहण करेंगे. संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त, शेष जिलों में कलेक्टर भी ध्वजारोहण करेंगे.

कौन मंत्री कहां करेगा ध्वजारोहण

जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है. कौन मंत्री कहां झंडा फहराएगा इसकी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है.इस लिस्ट के मुताबिक टोंक में मंत्री मुरारी लाल मीना, बीकानेर में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला, बालोतरा में हेमाराम चौधरी , कोटा में शांति धारीवाल, गंगापुर सिटी में परसादी लाल  और सीकर में लालचंद कटारिया ध्वजारोहण करेंगे.

बांसवाड़ा में महेंद्र जीत सिंह मालवीय, शाहपुरा में रामलाल जाट, डीग में विश्वेंद्र सिंह और नीमकाथाना में महेश जोशी ध्वजारोहण करेंगे. वहीं, बारां में प्रमोद जैन भाया, चित्तौड़गढ़ में उदयालाल आंजना, करौली में रमेश मीना, दौसा में ममता भूपेश बैरवा, केकड़ी में  प्रताप सिंह खाचरियावास, फलौदी में शाले मोहम्मद, अलवर में टीकामरा जूली और ब्यावर में भजनलाल जाटव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.

भरतपुर में कौन फहराएगा झंडा

भरतपुर में सुभाष गर्ग, डीडवाना-कुचामन में भंवर सिंह भाटी, कोटपूतली-बहरोड़ में राजेंद्र यादव, बूंदी में अशोक चांदना, सांचोर में सुखराम विश्नोई, अनूपगढ़ में गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत खैरथल, चूरू में बृजेंद्र ओला,  दूदू में जाहिदा खान सलूंबर में अर्जुन बामनिया ध्वजारोहण करेंगे.

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button