छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh – कांग्रेस सरकार सनातन एवं गौ विरोधी, गौ वंश की मौत के जिम्मेंदार राज्य की कांग्रेस की सरकार- अरुण साव…देखे पूरी खबर
राजधानी रायपुर में दो दर्जन से अधिक गौ वंश की मौत के मामले में भाजपा ने कांग्रेस की सरकार को घेरा है, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार सनातन एवं गौ विरोधी करार दिया है उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं, कांग्रेस उनके साथ गठबंधन कर रही है और यहां प्रतिदिन गौ माता की मौत हो रही है। इतनी बड़ी संख्या में गौ माता के मृत्यु की जिम्मेदार भूपेश सरकार है।
बता दे कि 2 सितंबर को राहुल गांधी रायपुर पहुंचे हुए थे, लाखो लोगों की भीड़ जुटी, लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई, खाकर आधे खाने फेक दिए गए, बताया जा रहा है कि उसी खाने को गौवंश खाई और 25 गायों की मौत हो गई
देखे पूरी खबर