आखिरकार शिक्षा विभाग से हटाए गए अपर संचालक प्रणव सिंह : मार्कफेड में की गई नवीन पदस्थापना
रायपुर। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रणव सिंह, अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को अतिरिक्त प्रबंध संचालक मार्कफेड (छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित ) के रूप में नवीन पदस्थापना प्रदान की है।
दरअसल संचालक, लोक शिक्षण (DPI) में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नियुक्ति का विभाग के अधिकारियो ने विरोध किया था और इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। कुछ माह पूर्व ही राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और प्रणव सिंह को अपर संचालक बनाकर डीपीआई भेजा था। मगर विरोध के चलते ये पोस्टिंग विवादों में आ गया। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि ये विभागीय पदोन्नति का पद है। शिक्षक फेडरेशन ने भी शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों की नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि इन पदों पर शिक्षा विभाग के ही अधिकारी पदोन्नत होकर पोस्टिंग पाते हैं। इस मामले में अब जाकर प्रणव सिंह को शिक्षा विभाग से हटाते हुए मार्कफेड में अतिरिक्त प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है।