“नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बोलते हैं”, सदन में बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे
नई दिल्ली। संसद के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन को संबोधित करते हुए कई मुद्दों को सदन के सामने उठाया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कई सवाल भी पूछे।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमसे बार-बार पूछा जाता है कि 70 साल में आपने क्या किया। उन्होंने कहा कि हमने 70 साल में इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया। नेहरू काल में देश की नींव पड़ी। नींव के पत्थर दिखते नहीं है।
विपक्षी गठबंधन INDIA के नाम को लेकर बीजेपी पर हमलावर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए गठबंधन का नाम INDI बोलते है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है, हम INDIA हैं।
खड़गे ने मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम यहां-वहां जाते हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में परंपरागत बयानों को छोड़कर सिर्फ दो बार ही बयान दिया है। क्या यही लोकतंत्र है। जब कि अटलजी ने अपने कार्यकाल में 21 बार और मनमोहन सिंह ने 30 बार बयान दिया था