7 या 8 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यो में लागू हो सकता है आचार संहिता
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए सियासी दल जहां प्रत्याशियों की सूची तैयार करने की कवायद में जुट चुके हैं, वहीं भारत निर्वाचन आयोग और चुनावी राज्यों में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालयों द्वारा भी चुनाव करने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच चुनाव आचार संहिता लगाने की तैयारी भी की जा रही है। माना जा रहा है कि इसी महीने की 7 या 8 तारीख तक इन पांच राज्यों के लिए आचार संहित लागू करने की घोषणा की जा सकती है।
चुनावी राज्यों के दौरे पर आयोग
जानकारी सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग की टीम पिछले दिनों शुक्रवार को राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग 3 अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे पर है। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम 24 अगस्त को छत्तीसगढ़, अगस्त को मिजोरम, 4 सितंबर को मध्यप्रदेश व दौरा करके चुनावी की तैयारियों को लेकर अंति रूप दे चुकी है। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाच पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 4 अक्टूबर को मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
4 से 14 अक्टूबर के बीच होती रही है घोषणा
राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना है, उनका अनुमान है कि इस बार 7 या 8 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इस अनुमान के पीछे आधार ये है कि पिछले चार चुनावों की तारीखों की घोषणा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हैं तो साफ जाहिर होता है कि 4 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच निर्वाचन आयोग ऐलान करता रहा है। 2018 में राजस्थान, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। साल 200 में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 14 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने किया था ।
निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने पिछले दिनों राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव के संबंध में निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि चुनाव आचार संहिता लागू होते की क्या कदम उठाने हैं। इस संबंध में संपत्ति का विरूपण पर प्रभावी नियंत्रण, सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण और सार्वजनिक स्थल का दुरुपयोग, निजी संपत्ति विरूपण, आधिकारिक वाहनों का उपयोग, सरकारी खर्च पर विज्ञापन, विकास, निर्माण संबंधी गतिविधियां शिकायत निवारण प्रणाली, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के बारे में बताया गया है।