देश दुनिया
Asian Games : भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, वीमेंस हॉकी में मिला ब्रॉन्ज मेडल
एशियन गेम्स का 14वां दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय टीम ने कबड्डी में मेंस और वीमेंस में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं मेंस क्रिकेट टीम को भी गोल्ड मेडल मिला है। भारतीय तीरंदाजों ने शनिवार के दिन का आगाज शानदार अंदाज में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ किया और फिर महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर भारत की झोली में 100वां मेडल डाल दिया।
तीरंदाजी में अदिति ने सबसे पहले ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर ज्योति सुरेखा ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया। ये उनका तीसरा गोल्ड मेडल है। इसके बाद ओजस ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया और अभिषेक वर्मा को सिल्वर मेडल मिला। महिला हॉकी टीम ने जापान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।