देश दुनिया
फर्जी दस्तावेज दिखाकर Canada जा रहे 9 लोग दिल्ली के Airport से हुए अरेस्ट, दो एजेंट भी पकड़ाए
नई दिल्ली। दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कनाडा जाने का प्रयास कर रहे 9 श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने भारतीय इमिग्रेशन को फर्जी यात्रा दस्तावेज दिखाने वाले इन यात्रियों को पकड़ा है। इन नौ श्रीलंकाई नागरिक को जिन दो एजेंट ने फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आईजीआई एयरपोर्ट इमिग्रेशन ने 9 श्रीलंकाई नागरिकों को भारत से कनाडा जाने की कोशिश करते हुए फर्जी यात्रा दस्तावेज के साथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया था कि सभी के पासपोर्ट पर लगे वीजी स्टीकर फर्जी थे। इमिग्रेशन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इन्हें फर्जी दस्तावेज और उनके यात्रा की व्यवस्था करने वाले दो एजेंटों को दिल्ली और पंजाब में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था।