छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
कांग्रेस खोल सकती है अपने पत्ते…आज मुख्यमंत्री निवास में होगी, कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक
मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 3 बजे होगी।
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। अब राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम सामने लाकर अपने पत्ते खोल रही है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 3 बजे होगी। इस बैठक में सीएम भूपेश, प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक से उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण पर चुनाव 7 नवंबर को होगा, तो दूसरे चरण पर 17 नवंबर को मतदान होगा।