आजमगढ़ एनकाउंटर: 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को STF ने किया ढेर

Azamgarh Encounter: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई। रौनापार इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश वाकिफ को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ देर रात हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि वाकिफ अपने साथियों के साथ इलाके में देखा गया है।
STF ने बताया कि वाकिफ पर चोरी, हत्या, गौ तस्करी और लूट जैसे 44 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। जैसे ही STF की टीम ने वाकिफ को रुकने का इशारा किया, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ स्थल से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी बरामद वस्तुओं की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, वाकिफ के दो साथी मौके से फरार हो गए हैं और उनकी तलाश में अभियान जारी है। STF ने दावा किया है कि यह कार्रवाई संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।






