CG Election : कवर्धा से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा को नोटिस, बिना अनुमति सभा दो समुदायों के बीच शांति भंग का आरोप
कवर्धा। बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा को जिला निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी ने बिना अनुमति के आमसभा आयोजित की, जिसमें उन्होंने विवादित बयान भी दिया। इसी बात पर नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब पेश करने को कहा गया है।
बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने बिना परमिशन लिए ही आमसभा का आयोजन किया। आमसभा में उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे दो समुदायों के बीच शांति भंग हो सकती थी। जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस में उनसे जवाब मांगा गया है और 14 अक्टूबर शाम 4 बजे तक अपना जवाब पेश करने को कहा गया है। जारी नोटिस में जवाब पेश ना करने पर उन पर एकतरफ़ा कार्यवाही करने की बात कही गई है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं।