पुलिस को मिली बड़ी सफलता: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद की हैं।
आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के रहपोरा खुदवानी के उजैर उल हक और खेरवान के राज मोहम्मद अंदलीब के रूप में हुई है। आरोपियों पर अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी जम्मू कश्मीर में पथराव की घटनाओं में शामिल रहा है। इस आतंकी मॉडयूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट्ट ऑपरेट कर रहा था। उसके निशाने पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में रणनीतिक महत्व के स्थान और प्रमुख हस्तियां थी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा को हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी पंजाब एरिया में होने जा रही है। संगठन के दो सदस्यों द्वारा यह खेप कत्थू नंगल के इलाके में लेने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अमृतसर पुलिस के एसएसओसी विंग ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक विशेष ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।