देश दुनिया

कोहली के शतक और गिल के अर्धशतक से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

 पुणे ! भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. टीम ने बुधवार (19 अक्टूबर) पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

बांग्लादेशी टीम भी भारत का विजय रथ रोकने में नाकाम रही है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ धांसू जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.

मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. किंग कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए.

भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बंगलादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में है. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर होगी. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 17 में आज बांग्लादेश और भारत की भ‍िड़ंत बांग्लादेश से है. मैच में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेशी टीम के न‍ियम‍ित कप्तान शाक‍िब अल हसन बाहर रहे. उनकी जगह नजमुल हसन शंटो ने कप्तानी संभाली. भारतीय टीम ने इस मैच में कोई भी बदलाव नहीं किया.

भारतीय टीम की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुरुआत काफी जबरदस्त रही है और वह जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. फिर उसने अफगानिस्तान को आठ विकेट और पाकिस्तान को सात विकेट से धो दिया.

विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में 48 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनके वनडे करियर की 69वीं फिफ्टी रही. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 171/2 (27).

शुभमन गिल ने वनडे करियर की अपनी 10वीं फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह फिफ्टी 52 गेंदों पर जमाया है. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है.
भारतीय टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए. हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हुए.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है