छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
साजा विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल
बेमेतरा के साजा विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को ईश्वर साहू ने बयान जारी कर मंत्री रविंद्र चौबे पर निशाना साधा था. बिरनपुर हिंसा मामले में नाइंसाफी का आरोप लगाया था.
इधर इस मामले में राजनीति जारी थी कि उसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से ईश्वर साहू को अन्य मामले मे नोटिस थमाया गया है. बेमेतरा के रिटर्निंग अधिकारी ने ईश्वर साहू के खिलाफ नोटिस जारी किया है. ईश्वर साहू पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस नोटिस पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.
साजा से बीजेपी के प्रत्याशी ईश्वर साहू पर आरोप है कि उन्होंने एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया. जिसमें आपसी मतभेद बढ़ाने का जिक्र है. इस वीडियो में जातीय और धार्मिक दुर्भावना को फैलाने वाली चीजें हैं.