SECL कोयला खदान से प्रभावित भू स्थापितो ने विभिन्न मांगों को लेकर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर- कोरबा जिले के कोयला खदानों के हजारों भूविस्थापितों की रैली आज बिलासपुर पहुंची इन भूविस्थापितों ने रोजगार,पुनर्वास और मुआवजा जैसे विभिन्न मांगों को लेकर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस को ज्ञापन सौंपा है आंदोलित लोगों का कहना है कि बीते 6 दशक से वो जिले में संचालित कोयला खदानों के कारण विभिन्न समस्याओं को सामना कर रहे हैं लेकिन उनका सुध लेनेवाला कोई नहीं है आंदोलनकारियों का कहना है कि वो जब जब स्थानीय स्तर पर अपनी बुनियादी मुद्दों को उठाते हैं तो उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों में उलझाकर स्थानीय प्रशासन कोल इंडिया व एसईसीएल के अधिकारी उनके अधिकारों से वंचित करते हैं और इस मामले में न्यायालयीन आदेशों का पालन भी नहीं होता है
भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले बिलासपुर पहुंचे हजारों आंदोलनकारियों ने कहा कि रोजगार,पुनर्वास,मुआवजा जैसे अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वो हाईकोर्ट चीफ़ जस्टिस से गुहार लगाने पहुँचे हैं,उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वो आगे अपने आंदोलन को उग्र भी कर सकते हैं ।