आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले कुलपति के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रायपुर। कुशा भाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कार्यपरिषद के सदस्य राजकुमार सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत किया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कुलपति द्वारा किया जा रहा है.
शिकायत में लिखा गया है…
(1) आचार संहिता उल्लंघन के कारण विश्वविद्यालय की दोनों कारों को तत्काल जप्त किया जाये।
(2) जिम्मेदारों से जवाब तलब हो, कि ऐन चुनाव के वक्त विश्वविद्यालय को महीनों से बिना नम्बर की कारों की जरूरत क्यों पड़ी ?
(3) विश्वविद्यालय की कारों का राजनैतिक दुरुपयोग और आचार संहिता का उल्लंघन साबित करने के लिए वाहनों के कागजात और लॉग बुक फौरन जप्त की जावे।
(4) विश्वविद्यालय प्रशासन और वाइस चांसलर से यह पूछा जाना चाहिए, कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी महीनों से राजधानी की सड़कों पर ये बिना नंबर की गाड़ियां कैसे राजनैतिक गतिविधियों में दौड़ रही है ?
(5) विना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर के वाहन का राजनैतिक उपयोग करने वाले वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार के विरुद्ध फौरन कानूनी कार्यवाही हो ।
(6) विश्वविद्यालय की गाड़ी खरीदी के बाद बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी सौंपने के कारण डीलर पर कार्यवाही हो।
(7) गाड़ी रजिस्ट्रेशन में देरी पर लगने वाली पेनाल्टी और उपयोग किए गए दूरी की रीडिंग लेकर इसकी वसूली वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से की जाये।