छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

रायपुर और ओडिशा की वाहन से 4 लाख 70 हजार जब्त

महासमुंद। रायपुर और ओडिशा की वाहन से 4 लाख 70 हजार जब्त किए गए है. वाहन चेकिंग के दौरान पदमपुर रोड से बसना की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन महेन्द्रा पीकअप क्र0 OD08T3027 को रोककर चेक किया गया वाहन में दो व्यक्ति सवार मिला तथा 36 नग खाली केज ट्राली में लोड था चालक परिचालक का नाम पता पूछताछ उन्होने अपना अपना नाम क्रमश: 01 दामोदर मेहेर पिता स्व0 मधु मेहेर उम्र 45 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा एवं 02 शिव मेहेर पिता दामोदर मेहेर उम्र 22 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा का रहने वाला बताया। वाहन के कैबिन की तलाशी लेने पर कैबिन अंदर बने डिक्की अंदर रखे 100, 200, 500 के नोट जुमला रकम 1,70,000 रूपये नोट जब्त किए गए।

वही बसना सिटी की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन टाटा डीई 207 पीकअप वाहन क्र0 CG04JC4320 को रोककर चेक किया गया वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला जिसका नाम पता पूछताछ उन्होने अपना अपना नाम निखिल अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया। वाहन के कैबिन की तलाशी लेने पर कैबिन अंदर ड्रायवर के बगल सीट में एक काला रंग का बैग था जिससे 3,07,925 बरामद की गई है।

पकड़े गए लोगों के नाम

01 दामोदर मेहेर पिता स्व0 मधु मेहेर उम्र 45 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा

02 शिव मेहेर पिता दामोदर मेहेर उम्र 22 साल निवासी हरशिंकर रोड पिपलबहाल थाना लाठोर जिला बलांगीर उडिसा

03 निखिल अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है