Job : 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका…देखें पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, दिल्ली ने बहुत से पद पर भर्ती निकाली है। वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल पता कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन लिंक खुल गया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप बी और सी के कुल 3036 अलग-अलग पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।
एम्स दिल्ली में भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स एम्स दिल्ली द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर चेक कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा।
एम्स दिल्ली के इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – aiimsexams.ac.in. यहीं से आप जरूरी जानकारी इकट्ठी कर सकते हैं और फॉर्म भी भर सकते हैं।
पद- 3036
ग्रुप- ये सभी पद ग्रुप बी और सी के अंतर्गत आते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख- 01 दिसंबर 2023
एम्स दिल्ली के इन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2023 है। आखिरी तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें। आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3000 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, एसटी को 2400 रुपए शुल्क देना होगा और पीएच कैटेगरी को शुल्क नहीं देना है।