राजधानी की लेडी ड्रग डीलर पुलिस गिरफ्त में, कोरियर से नशे की डिलीवरी, साथी भी गिरफ्त में
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ड्रग्स पार्टी करने जा रहे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 29 वर्षीय दीप्ति रानी भारद्वाज और उसका बॉयफ्रेंड संदीप चंद्राकर है। दोनों ड्रग्स एडिक्ट है और अक्सर अपने दोस्तों के साथ ड्रग्स लिया करते थे। अब पार्टी के लिए कूरियर के जरिये गोवा में ड्रग्स भेज रहे थे और खुद भी वहां जाने की तैयारी में थे। NCB की टीम ने दोनों के पास से 4 ग्राम मॉर्फिन पाउडर जब्त किया है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिप्ती रानी भारद्वाज कोरबा जिले के पाली की रहने वाली है और वह रायपुर में आना जाना किया करती थी। यहां उसका बॉयफ्रैंड संदीप चंद्राकर रहता था। संदीप मूलत: महासमुंद का रहने वाला है। इन दोनों के बारे में NCB को टिप मिली थी कि ये ड्रग्स गोवा भेज रहे हैं। इसके बाद इंदौर से NCB की टीम शुक्रवार को राजधानी पहुंची और एयरपोर्ट से इन्हें गोवा जाते वक्त पकड़ लिया।
गोवा में छुट्टी मनाने की थी प्लानिंग
दरअसल, दोनों ने गोवा जाकर पार्टी करने और छुट्टी मनाने की प्लानिंग की थी। इसलिए बड़ी ही चालाकी से ड्रग्स को कूरियर के जरिए गोवा के एक पते पर भेजने का प्लान बनाया। फिर अपने बताए पते पर गोवा जाकर पार्सल रीसिव कर लेंगे। दोनों ने ऐसा ही किया। लड़की ने टी-शर्ट के भीतर ड्रग्स रखकर देवेंद्र नगर की मारुति कूरियर नाम की एजेंसी पर जाकर पार्सल छोड़ा। लेकिन कंपनी ने पार्सल स्कैनिंग में कुछ संदिग्ध वस्तु होना पाया। इसके बाद अहमदाबाद में कंपनी के लीगल हेड राम यादव ने एक ईमेल NCB को भेज दिया। फिर NCB इंदौर की टीम सुनील कुमार वर्मा नाम के ऑफिसर के साथ रायपुर पहुंची। पार्सल को जांचा और इस जोड़े को ट्रेसकर इन्हें एयरपोर्ट से पकड़ लिया। बाद में इन्हें देवेंद्र नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
दिल्ली वाले दोस्त ने दिया था ड्रग्स
पूछताछ करने पर लड़की के प्रेमी संदीप चन्द्राकर ने बताया कि ड्रग को उसके दोस्त मानस जो कि दिल्ली का रहने वाला है उसने दिया था। इसे ही दीप्ति रानी भारद्वाज ने मारुति कूरियर में संदीप के नाम से बुक किया था। पुलिस ने इनकी अल्टो कार जब्त की है। अब इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है ड्रग्स के लेन-देन में शामिल और लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।