वंदे भारत ट्रेन को लेकर राजनांदगांव के लोगो में नाराजगी, सांसद ने संसद में रखी ये मांग
11 दिसंबर से वंदे भारत का संचालन होना है. ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी , इसके स्टॉपेज को लेकर रूट चार्ट भी जारी हुआ है. लेकिन इसमें राजनांदगांव में स्टॉपेज इस ट्रेन को नहीं मिला है. जिसे लेकर राजनांदगांव के लोगों में नाराजगी है. वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन भी जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं. तो वहीं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने राजनांदगांव वासियों की भावना से सदन को अवगत कराते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के राजनांदगांव में स्टॉपेज की मांग की है.
लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अवगत कराते हुए बताया कि राजनांदगांव में इस ट्रेन को स्टॉपेज मिलने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. राजनांदगांव में रेल स्थापना के दौरान यहां के राजा बलराम दास ने सन 1890 में ब्रिटिश गवर्नमेंट को इस शर्त पर जमीन दी थी कि राजनांदगांव में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज हो. इस बात को भी सांसद संतोष पांडेय ने सदन में प्रमुखता से रखा और उन्होंने भरोसा जताया कि राजनांदगांव को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज मिलेगा.