बालको संयंत्र के अंदर बच्चों की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने दो नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई की है । बताया जा रहा है कि ये बच्चे प्लांट के अंदर पकड़े गए थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले करने के बजाय सुरक्षाकर्मियों ने बेल्ट और लाठी से बर्बर हमला किया। इस क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पीड़ित बच्चों की पीठ और शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान पाए गए हैं। घटना के बाद बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
नाबालिग बच्चों पर चोरी का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार इन नाबालिग बच्चों पर आरोप है कि वे चोरी की नीयत से बालको प्लांट के अंदर घुसे थे। हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। यहां सवाल यह उठता है कि अगर बच्चे चोरी के इरादे से भी आए थे, तो उन्हें कानून के हवाले करने के बजाय सुरक्षाकर्मियों ने कानून को अपने हाथ में क्यों लिया?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के उजागर होने के बाद बालको थाना पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों और अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के दौरान कौन-कौन से कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे।