Chhattisgarh : आशिक के चक्कर में पत्नी ने पति को बच्चों के सामने पिला दी जहर

Chhattisgarh : कहते हैं कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, वह कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के लाटा बस्ती में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक मंसूबा बनाया। उसने पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उसके अपने ही बच्चों ने उसकी इस ‘काली हकीकत’ से पर्दा उठा दिया।
साजिश: ममता पर भारी पड़ा अवैध संबंध
आरोपी महिला का काफी समय से रायगढ़ के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम कहानी के बीच उसका पति एक दीवार बनकर खड़ा था। इसी दीवार को गिराने के लिए महिला ने खौफनाक योजना बनाई। उसने पति को जहर खिला दिया और जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए उसे अस्पताल भी ले गई।
मासूमों की नजर और कांपती सच्चाई
महिला को लगा था कि वह इस खेल को ‘आत्महत्या’ का नाम देकर बच निकलेगी। लेकिन वह भूल गई थी कि घर में मौजूद उसके मासूम बच्चे सब कुछ देख रहे थे। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो बच्चों ने रोते हुए वह सच बताया जिसने सबके होश उड़ा दिए। बच्चों ने साफ तौर पर कहा— मम्मी ने ही पापा को जहर खिलाया है।
पुलिस की कार्रवाई: अस्पताल से जेल तक
बच्चों के बयान ने मामले की दिशा ही बदल दी। दर्री पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, पुलिस की एक टीम रायगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है ताकि उस ‘आशिक’ को भी दबोचा जा सके जिसकी शह पर यह पूरा हत्याकांड रचा गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक मां अपने बच्चों के भविष्य को ताक पर रखकर इस हद तक गिर गई।






