CGNews – सात बार के विधायक चौबे को चटाई थी धूल, ईश्वर साहू ने कहा अब सब के साथ होगा न्याय

रायपुर। विधानसभा चुनाव में वहीं बेमेतरा जिले की साजा सीट के परिणाम ने भी सबको अचंभित कर दिया. यहां एक मजदूर ईश्वर साहू जिन्होंने अपने बेटे को दंगे में खोया था. उन्होंने भूपेश सरकार के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को 5196 वोटों से हरा है. ईश्वर साहू की इस जीत की हर ओर चर्चा है क्योंकि उन्होंने सात बार के विधायक रह चुके रविंद्र चौबे को मात दी है. वहीं जीत के बाद आज विधायक ईश्वर साहू अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे. विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा पहुंचते ही चौखट पर घुटने टेक कर प्रणाम किया

ईश्वर साहू ने कहा कि हम हमारे क्षेत्र की जो जरूरत है वह पूरा करेंगे, जो जिम्मेदारी हो पूरा करेंगे. ईमानदारी से काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता है केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं, कांग्रेस की सरकार ने जो रोक रखा था उसे जल्द से जल्द हम लागू करेंगे. मुफ्त में गरीबों को चावल देने की योजना जो रोक कर रखे थे उसे देंगे. ऐसे बहुत से काम रुके हुए हैं उसे पूरा करेंगे. जितना ज्यादा हो सके हम विकास करेंगे। इसके साथ ही कहा कि जो अपने पद की पॉवर से कानून व्यवस्था कमजोर किए हुए थे उसे दुरुस्त करेंगे, उसे मजबूत करेंगे.
- MP VYAPAM Scam: 6 साल से फरार ‘सॉल्वर’ मोहम्मद जावेद गिरफ्तार, अलीगढ़ से पकड़ा गया मास्टरमाइंड
- Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के बड़े वादे — पंचायत प्रतिनिधियों का डबल मानदेय, 50 लाख बीमा और कर्मकार समाज को 5 लाख ब्याजमुक्त लोन
- Bihar Election 2025: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका समेत 40 बड़े नेता मैदान में
- “पूना मारगेम” से जनविरोधी माओवादी विचारधारा का खात्मा, बस्तर में हो रही शांति की स्थापना : सीएम साय
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल की शिकायत लेके थाना पहुंचे बीजेपी विधायक






