CGNews – सात बार के विधायक चौबे को चटाई थी धूल, ईश्वर साहू ने कहा अब सब के साथ होगा न्याय
रायपुर। विधानसभा चुनाव में वहीं बेमेतरा जिले की साजा सीट के परिणाम ने भी सबको अचंभित कर दिया. यहां एक मजदूर ईश्वर साहू जिन्होंने अपने बेटे को दंगे में खोया था. उन्होंने भूपेश सरकार के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को 5196 वोटों से हरा है. ईश्वर साहू की इस जीत की हर ओर चर्चा है क्योंकि उन्होंने सात बार के विधायक रह चुके रविंद्र चौबे को मात दी है. वहीं जीत के बाद आज विधायक ईश्वर साहू अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे. विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा पहुंचते ही चौखट पर घुटने टेक कर प्रणाम किया
ईश्वर साहू ने कहा कि हम हमारे क्षेत्र की जो जरूरत है वह पूरा करेंगे, जो जिम्मेदारी हो पूरा करेंगे. ईमानदारी से काम करेंगे. हमारी प्राथमिकता है केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं, कांग्रेस की सरकार ने जो रोक रखा था उसे जल्द से जल्द हम लागू करेंगे. मुफ्त में गरीबों को चावल देने की योजना जो रोक कर रखे थे उसे देंगे. ऐसे बहुत से काम रुके हुए हैं उसे पूरा करेंगे. जितना ज्यादा हो सके हम विकास करेंगे। इसके साथ ही कहा कि जो अपने पद की पॉवर से कानून व्यवस्था कमजोर किए हुए थे उसे दुरुस्त करेंगे, उसे मजबूत करेंगे.
- साय सरकार न धान के ₹ 31 सौ देना चाहती न 21 क्विंटल धान…अनावरी रिपोर्ट जरुरी क्यों ? – भूपेश बघेल
- बताए राहुल गांधी… अडानी करप्ट है तो भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश क्यो लिया ? – पात्रा
- Chhattisgarh : बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता जनता को जवाब दें – भाजपा
- नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्रों में पहुंच रही विकास की बयार
- बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र