Chhattisgarh New CM : सीएम साय ने भूपेश बघेल को किया फोन, टीएस बाब और बैज से भी फोन कर कही यह बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रदेश के विपक्षी नेताओं से फोन पर बात की। श्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा सभी राजनीतिक पदाधिकारियों और विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया।
ऐतिहासिक होगा शपथ समारोह
शपथ ग्रहण करने के एक दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कल शपथ ग्रहण समारोह एतिहासिक होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आयेंगे। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के सीएम और नेता भी आयेंगे। विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है, मंत्रिमंडल और डिप्टी सीएम के शपथ को लेकर अरुण साव ने कहा कि, समय आने पर इसकी जानकारी सामने आएगी। मंत्री मंडल में शामिल नहीं होने वालों को लोकसभा चुनाव लड़ाएंगे इस सवाल पर श्री साव ने कहा कि, समय आने पर ही इसका पता चलेगा।
- सचिन पायलट ने चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से की मुलाकात कहा, ‘विरोधियों को डराने का किया जा रहा है काम
- नाबालिग लड़की को I Love You बोल देना यौन उत्पीड़न नहीं : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
- Chhattisgarh : दुर्ग एसडीएम से बीजेपी कार्यकर्ता की धौंस दिखा मारपीट
- रायपुर में बोरी में मिले लाश का खुलासा, लड़की बनी मर्डर का कारण, दो दोस्त गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़िया उप राष्ट्रपति : डॉ रमन सिंह बोले ‘जिसका शुभचिंतक दीपक बैज जैसा, उसका बंटाधार होना तय’