Chhattisgarh News -पिछला चुनाव हो गया अब आगे बढ़ाना है लोकसभा चुनाव की तैयारियां करे शुरू – सैलजा ,कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में हुआ हार पर मंथन

रायपुर। राजधानी के राजीव भवन में आज कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव 2023 में मिली हार पर मंथन हुआ. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हुए. बैठक में विधानसभा चुनाव में हारे हुए विधायकों से खुलकर बातचीत हुई. साथ हीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. कांग्रेस स्थापना दिवस और क्राउड फंडिंग को लेकर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि, 28 दिसंबर को नागपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस पर बड़ा कार्यक्रम करेगी. छत्तीसगढ़ से 25 हजार कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, कांग्रेस ने क्रॉउड फंडिंग का अभियान छेड़ा है. 28 दिसंबर को कांग्रेस का 139वां स्थापना दिवस है. इस दिन नागपुर में एक बड़ी महारैली होगी. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ से हमारे लोग वहां जाना चाहते हैं. 28 दिसंबर को स्थापना दिवस पर कांग्रेस के हर स्थानों पर कांग्रेस का झंडा फहराएंगे.
कुमारी सैलजा ने कहा, पिछला चुनाव हो गया अब आगे बढ़ाना है. जितने विधायक है वह क्षेत्र के दौरे पर है. एक बार फिर काम पर हम लग रहे हैं. लोकसभा की तैयारियां शुरू हो गई है. कुछ लोग पार्टी में है जो सुझाव देते हैं. कांग्रेस के कई सदस्यों को निष्कासित किए जाने पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि, समीक्षा के स्तर पर पार्टी अंदरूनी समीक्षा कर रही है. साय कैबिनेट में नए चहरों को जगह देने के बात पर कुमारी शैलजा ने कहा, हमने भी टिकट वितरण में नए चहरे लेकर आए. महिलाओं को मौका दिया.
- भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार
- ‘उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’, पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी का खुला ऐलान
- सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?: पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम
- दिनेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर : श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम साय- पाकिस्तान को भुगतना होगा इसका खामियाजा
- तेंदूपत्ता बोनस घोटाला : करोड़ों की हेराफेरी मामले में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार