Chhattisgarh News – कोरोना के 3 केस मिले, AIIMS की नर्स भी मिली कोरोना संक्रमित, CM ने बुलाई समीक्षा बैठक… गाइड लाइन जारी
रायपुर। कोरोना का नया वेरिएंट छत्तीसगढ़ में भी तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को एक ही दिन में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक मरीज की पहचान हुई है। इनमें से एक रायपुर एम्स की नर्स भी शामिल है। 3 केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली है। बता दे कि बिलासपुर में एक मुंबई से लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति की एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर कांकेर के जंगलवार कॉलेज में ट्रेनिंग लेने पहुंचे एक जवान का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों की RT-PCR रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल एम्स भेजा जाएगा।
सीएम साय ने चिकित्सा अधिकारियों की बुलाई बैठक
कोरोना के केस सामने आने के बाद सीएम श्री साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली है। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा की जाएगी।
एम्स को दिए गए निर्देश
प्रदेश में पहले कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं था। महामारी नियंत्रण विभाग के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा के मुताबिक एम्स के नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह में अस्पताल आने वाले मरीजों का भी टेस्ट करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 36 साल की नर्स का RT-PCR टेस्ट कराया गया था। वहीं बिलासपुर का रहने वाला 49 साल का पुरुष, कांकेर जिले में 27 साल का युवक पॉजिटिव मिला है। दोनों का RT-PCR टेस्ट किया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर एम्स रायपुर में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा जाएगा।
तीनों में मिले थे सर्दी और खांसी, बुखार के लक्षण
तीनों मरीजों में सर्दी और खांसी, बुखार के एक जैसे लक्षण पाए गए हैं। बिलासपुर में मिला पॉजिटिव मरीज विदेश से लौटा था उसे आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग और संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।