छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा : भूपेश बोले ‘ छत्तीसगढ़ सरकार पाकिस्तान नागरिकों को आइडेंटिफाई नहीं कर पाई ’’

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदशों में दूसरे फेज का SIR शुरू होगा. इन 12 राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. राज्य में SIR की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं यह गृह मंत्रालय नहीं बता पाया. छत्तीसगढ़ की सरकार पाकिस्तान को आईडेंटिफाई नहीं कर पाई.
पाकिस्तान नागरिकों को आइडेंटिफाई नहीं कर पाई
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई लेकिन चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशी पहचाने गए और कितने लोग बाहर हो गए. SIR से ये लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर रहे हैं. यहां भी पाकिस्तानी बहुत हैं. अभी तक गृह मंत्रालय यह नहीं बता पाया है कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार यहां पाकिस्तान नागरिकों को आइडेंटिफाई नहीं कर पाई है.’
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने SIR के दूसरे चरण पर कहा, "छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई है लेकिन निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान की गई है… कितने लोग बाहर हो गए हैं? क्योंकि SIR के जरिए यह लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर… pic.twitter.com/EVebFO5jdA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2025





