देसहा गड़रिया पाल समाज का कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न : लोगों ने रखे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, आदर्श विवाह हो सकता है अनिवार्य
केशव पाल @ रायपुर | छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज का कार्यकारिणी बैठक रविवार को रायपुर स्थित पाल सामाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा में आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा हुई। बैठक में समाज हित में सुझाव मांगा गया। इस दौरान समाज के लोगों ने अपना-अपना प्रस्ताव रखा। उक्त प्रस्ताव को आगामी महासभा की बैठक में पारित किया जाएगा। इस दौरान भावी रणनीतियों पर भी विचार किया गया। बैठक में सभी 23 पार के पार प्रमुख, केन्द्रीय पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, समाज के सदस्य व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। समाज के विकास व उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव समाज के बीच रखा गया। आगामी महासभा की बैठक में सभी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। एजेंडा तैयार करने हेतु रखे गए बैठक में विधवा महिलाओं के प्रति सम्मान भाव रखना। युवाओं में नशामुक्ति के लिए जन-जागरण करना। आदर्श विवाह को अनिवार्य किए जाने सुझाव रखा गया। वहीं समाज को जोन स्तर में बांटने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया। साथ ही लोन के रूप में समाज के युवाओं को समाज द्वारा सहयोग करने सुझाव रखा गया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ के रूपा पाल की ओर से नशामुक्ति पर सारगर्भित कविता प्रस्तुत किया गया। जिसे समाज के लोगों ने खूब सराहा। सचिव राजू पाल ने अनुशासन के लिए बात रखा। उल्लेखनीय है कि, समाज में महिला प्रकोष्ठ के गठन के बाद पाल समाज की महिलाएं अपने-अपने स्तर पर समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है। इस दौरान दौरान अध्यक्ष यशंवत राव पाल, संरक्षक कुलभूषण पाल, तुलाराम पाल, उपाध्यक्ष डां. दानीराम पाल, साहिल पाल, कोषाध्यक्ष हेमंत पाल, उपकोषाध्यक्ष मिलन पाल, सचिव राजू पाल, सहसचिव तेजराम पाल, महामंत्री शंकर लाल पाल, महिला प्रकोष्ठ से भारती पाल, जया पाल, इंदु पाल, महेश्वरी पाल, रूपा पाल, चंद्रिका पाल, सीमा पाल, कुमारी पाल, विद्या पाल, रत्ना पाल, बेला पाल, पार्वती पाल, माधुरी पाल, युवा प्रकोष्ठ से विकास पाल, अनिल पाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।