Chhattisgarh News – महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में किया नजरबंद, इधर दीपक नेपाली भिलाई से गिरफ्तारकभी बताता था खुद को भाजपा नेता

रायपुर। Mahadev App Case महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया है । अब जल्द ही उसे भारत लाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, उधर छत्तीसगढ़ की दुर्ग क्राइम ब्रांच ने महादेव बुक ऐप से जुड़े दीपक नेपाली को भिलाई से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसकी लंबे समय से तलाश थी। नेपाली पर अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।
अपहरण, लूट सहित कई मामले दर्ज
वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि थाने और दुर्ग की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात वैशाली नगर क्षेत्र से दीपक नेपाली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दीपक नेपाली से पूछताछ जारी है। आरोपित पर अपहरण, लूट सहित राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत भी अपराध दर्ज है। दीपक नेपाली लंबे समय से महादेव एप से भी जुड़ा था और महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि चंद्राकर के संपर्क में भी था।
खुद को बताता है भाजपा नेता
दीपक नेपाली यूं तो पेशेवर गुंडा है, लेकिन खुद को भाजपा नेता बताता है। वो भाजपा के सिंबल पेंट वाली गाड़ी में घूमता है। उसका भाई लोकेश नेपाली कई बार ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है। इस बात की अफवाह फैलने पर भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया और इसके बाद पुलिस ने दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया।
सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद
महादेव आनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में नजरबंद कर दिया गया है। महादेव ऐप चलाने वाले दो मुख्य लोगों में रवि उप्पल पहले ही दुबई में नजरबंद है और अब सौरभ चंद्राकर को भी पकड़ा गया है। दिसंबर के पहले हफ़्ते रवि उप्पल को हिरासत में लिया गया था और तब से हिरासत में ही है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों आरोपितों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया था। इसी का संज्ञान लेते हुए यूएइ सरकार ने दोनों को धरदबोचा है। आरोपित सौरभ को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि उसके भाग जाने का खतरा है। स्थानीय अधिकारी फिलहाल उस पर नजर रखे हुए हैं और दोनों आरोपियों को भारत लाने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि 6,000 करोड़ के इस स्कैंडल को इसी साल के अक्टूबर में इडी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशेष मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम अदालत के सामने रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। दोनों कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी प्लेटफार्म के जरिए मनी लान्ड्रिंग और हवाला लेनदेन करते रहे हैं।
रायपुर के कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे ने जैसे ही कहा “कका निपट गए भईया” माहौल हुआ कुछ ऐसा
- छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नशेड़ियों को दी निबंध लिखने की सजा ,नशेड़ी बोले ‘दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ’
- बाढ़ पीड़ितों से ध्यान भटकाने हो रही है बस्तर में इंवेस्टर मीट – दीपक बैज
- रायपुर एयरपोर्ट बंद , पांच विमान डायवर्ट, एक सांसद और सिनियर IAS थे मौजूद
- Chhattisgarh Job : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि, कब होगी परीक्षाChhattisgarh Job
- छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 10 सितंबर ।। 2025 ।।
- छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 बनी गेम चेंजर, पिछले 6 माह में हुई 2230 संपत्तियों की बिक्री