Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कल्प कुंभ का शुभारंभ : संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने किया उद्घाटन, 15 दिनों तक चलेगा भव्य मेला
Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम। देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरुआत हो गई है। प्रशासन की ओर से राजिम कुंभ कल्प मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राजिम कुंभ में हजारों की भीड़ उमड़ रही है। आज शुभारंभ के पहले ही प्रदेश भर और दूसरे राज्यों से भक्तों की भीड़ पहुंच रही है।
शिक्षा मंत्र के साथ मंत्री रामविचार नेताम और MLA अजय चंद्राकर भी मौजूद हैं। बता दें कि राजिम पहुंचकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम और MLA अजय चंद्राकर ने राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की।
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी
राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु,साधु संत एवं कथावाचक राजिम पहुंचने लगे हैं। वहीं आज सुबह से श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया है। जो आज दिनभर जारी रहेगा।
राजिम कुंभ कल्प की पहचान
राजिम कुंभ कल्प (Rajim Kumbh Kalpa 2024) की अपनी एक अलग ही पहचान है। पैरी, सोंढूर और महानदी, तीन नदियों के संगम स्थल राजिम त्रिवेणी संगम पर ये राजिम कुंभ कल्प आयोजित होता है। त्रिवेणी संगम के एक तट पर भगवान विष्णु श्री राजीवलोचन विराजमान है, और दूसरे तट पर सप्तऋषियों में से एक लोमश ऋषि का आश्रम विद्यमान है। त्रिवेणी संगम के बीच खुद महादेव कुलेश्वरनाथ के रुप में स्थापित है। वैसे तो श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला सालभर लगा रहता है, मगर राजिम कुम्भ के समय श्रद्धालूओं के पहुंचने की संख्या कई गुना बढ़ जाती है।
माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम कुंभ मेला (Rajim Kumbh Kalpa 2024) चलेगा। वहीं, इस बार अयोध्या की थीम पर राजिम कुंभ आधारित है। कुंभ को रामोत्सव राजिम कुंभ का नाम दिया गया है। उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक के संतपरंपरा से जुड़े संत कुंभ में स्नान करने पहुंचे हुए हैं। हर समय मेला स्थल पर पुलिस के लगभग 15 सौ अधिकारी और जवान भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सुरक्षा में SP से लेकर दर्जन CSP,DSP दर्जन थाना प्रभारी तैनात रहेंगे।